दूधेश्वर नाथ मंदिर में होगी श्रीमद् भागवत कथा

रविवार को निकाली जाएगी भव्य मंगल कलश शोभायात्रा

गाजियाबाद। श्री खाटू श्याम परिवार द्वारा स्थानीय दूधेश्वर नाथ मंदिर में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा रविवार 23 जुलाई से आरंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगी।

श्री खाटू श्याम परिवार समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) में समिति स्थानीय दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर रही है। रविवार 23 जुलाई को कथा से पहले एक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। मंगल कलश यात्रा दूधेश्वर नाथ मंदिर से आरंभ होने के बाद दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, घंटाघर होते हुए वापस दूधेश्वर नाथ मंदिर पर ही समाप्त होगी। इस मंगल कलश यात्रा में कथा व्यास मुरिलीका जी भी उपस्थित रहेंगे।

संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार इस दौरान प्रत्येक सुबह को अलग-अलग क्षेत्रों में भक्तों के अनुसार प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। कथा के अंतिम दिन भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।

30 जुलाई रविवार को सायं 4:00 बजे श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन नंदकिशोर शर्मा (नंदू महाराज) अहमदाबाद के मुखारविंद से भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। इसके अलावा कई भजन गायक और भी है जो हमें श्याम बाबा के दर्शन कराएगे।

श्रीमद् भागवत कथा को अधिक मास में कराने का प्रयोजन यह है कि शास्त्रों में कहा गया है कि भागवत कथा अधिक मास में कराने से व सुनने से कई गुना फल प्राप्त होता है व जो हमारे वंशज जो हमें छोड़ गए हैं उनकी आत्मा को शांति व मोक्ष मिलता है । भागवत की कथा से सुख एवं यज्ञ में आहुति देने से लाभ जरूर मिलता है ऐसा हमारे शास्त्रों में बताया गया है।

प्रेसवार्ता मे मुख्य रूप से अनिल गुप्ता, राजेश वर्मा, योगेश गोयल, पवन गर्ग, गौरव गर्ग, हरीश गर्ग, विनीता गुप्ता, कमल गोयल, नरेश कपूर, अशोक भारतीय, पवन सिंघल, अशोक कुमार गुप्ता, अमित वर्मा, जीतेंद्र त्यागी, रेखा गुप्ता, अंजू चौहान, मीना चौहान, मधु सिंघल, मालती, दीप्ति अरोरा, छमा गर्ग, कविता गुप्ता, नितिन गुप्ता, रश्मी वर्मा, यामिनी गर्ग, सौरभ यादव
आदि मौजूद रहे।

———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]