नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा /संत महासभा ने
नई दिल्ली हिंदू महासभा भवन पर संगत पंगत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि त्रिनाड और टुबैको के पूर्व राजदूत चंद्र दत्त सिंह और उनकी धर्मपत्नी थी।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि में मुख्य अतिथि आर.के सिन्हा और विशिष्ट अतिथि को माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने अपने संबोधन में कहा की आरके सिन्हा बाबूजी का संगत पंगत में मुख्य अतिथि के रूप में आना यह एक ऐतिहासिक पल है, मेरी बहुत ही हार्दिक इच्छा थी कि बाबूजी हिंदू महासभा भवन में आए और हम इनका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि बाबूजी के द्वारा कायस्थ समाज के उत्थान के जो कार्य किया जा रहे हैं और उसके साथ अवसर के माध्यम से सर्व समाज के गरीब प्रतिभावान बच्चों को जिस प्रकार से आगे बढ़ाया जा रहा है निश्चित रूप से बाबूजी का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। बाबूजी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण के बहुत समीप रहे है। इसलिए बाबूजी हमारे लिए जयप्रकाश नारायण और राजेंद्र प्रसाद ही है।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि ने भी अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भोजपुरी गाने गाए।
संगत पंगत के मुख्य अतिथि आर.के सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बहुत खुशी और सौभाग्यशाली समझ रहे हैं की ऐतिहासिक स्थान पर आने का मौका मिला और संगत पंगत का कार्यक्रम आयोजन हुआ जहां वीर सावरकर ,भाई परमानंद, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी जैसे अनेक राष्ट्रभक्त हुए और यही से देश की आजादी में क्रांतिकारियों ने अपने सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कायस्त समाज बाबूजी के नेतृत्व में एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कारण और राजनीतिक सामाजिक अधिकार प्राप्त कर समाज और राष्ट्र की सेवा करें। कार्यक्रम का संचालन मनोज भावुक ने किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायको में सृष्टि सिन्हा, मनीसा श्रीवास्तव, रामेश्वर गोप ,भोला पांडे, के, के,झा आदि लोगों ने कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिया, जिनको स्वामी चक्रपाणि जी ने माला और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
—————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट