निआँन डांडिया नाइट और बंजारा मार्केट का भव्य आयोजन 10 अक्टूबर को

 

गाजियाबाद। कविनगर स्थित ट्रीनिटी हाल में 10 अक्टूबर को निआँन डांडिया नाइट एवं बंजारा मार्केट का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अतुल गर्ग, मेयर सुनीता दयाल, माला कपूर, गुरी जन्मेजा एवं विभा रावत रहेंगे।

कार्यक्रम की संयोजक दिव्या बवेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 10 अक्टूबर को कविनगर स्थित ट्रिनिटी हाल में एक बहुत ही भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2 साल से 8 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री है। डांडिया नाइट के साथ ही लोगों को वहाँ बंजारा मार्केट का भी नजारा दिखाई देगा। इस बंजारा मार्केट में खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोर आइटम्स मिलेंगे।

दिव्या बवेजा ने आगे जानकारी दी कि इस डांडिया नाइट कार्यक्रम में सामाजिक कार्य करने वाले एनजीओ निर्माण वेलफेयर फाउंडेशन एवं शवान सेवक फाउंडेशन का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment