गौ संरक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति : कुंभ में स्नान से नष्ट होंगे पुण्य : कंप्यूटर बाबा
गाजियाबाद। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी से पहले उत्तर प्रदेश में गौ हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी संत समाज ने गहरी नाराजगी जताई है। सोमवार को संत समाज व्यापक रूप से एकत्रित होकर जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौ माता को लेकर अपनी मांगों का ज्ञापन सोपेगा जिसमें गौ माता को राजमाता का दर्जा दिए जाने की मांग प्रमुख है।
शनिवार को नवयुग मार्केट में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कंप्यूटर बाबा ने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार की महाकुंभ तैयारियो पर सवाल उठाते हुए कहा की ज़ब गंगा में गौ मांस के अवशेष और खून बहेगा तो कुंभ में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पुण्य नष्ट हो जाएंगे।कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में गऊ संरक्षण के नाम पर सिर्फ कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जबकि धरातल पर गायों की क्रूर हत्या हो रही है। कंप्यूटर बाबा ने गाजियाबाद में संचालित सभी मीट फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ संचालकों पर रासुका लगाने की मांग की है।
कंप्यूटर बाबा ने सोमवार को संत समाज द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जाने वाले ज्ञापन में अपनी तीन प्रमुख मांगे रखी हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म एवं उसके मूल्यो की रक्षा की उम्मीद थी लेकिन गौ हत्या के मामले में वृद्धि के चलते यह विश्वास टूटता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में गौतम बुद्ध नगर में पकड़े गए 340 टन गौ मांस का जिक्र करते हुए इसे सनातन धर्म पर कुठाराघात बताया। कंप्यूटर बाबा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे 16 दिसंबर तक पूरी नहीं की गई तो साहिबाबाद में गौ धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें संत समाज आगे की रणनीति तय करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जाने वाले ज्ञापन में संत समाज ने तीन प्रमुख मांगों में सरकार से पूछा है कि खून व गौ मांस से सने गंगाजल में स्नान करने के लिए सरकार ने महाकुंभ में क्या प्रबंध किया है? शंकराचार्य एवं शाही अखाड़े बताएं कि क्या ऐसे गंगा स्नान से पुण्य नष्ट होंगे कि नहीं। गोतस्करी में लिप्त गाजियाबाद एवं अन्य स्थानों पर चल रहीं फैक्ट्रियां एवं कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला कर कानूनी कार्यवाही कर दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए। उनकी तीसरी प्रमुख मांग गौ माता को राजमाता का दर्जा दीये जाने की है।
पत्रकार वार्ता में कंप्यूटर बाबा के साथ डॉ. राजेश ओझा महाराज पीठाधीश्वर दिल्ली, कपिल मुनि जी महाराज, गौ रक्षा हिंदू दल के अध्यक्ष वेद नगर व अन्य लोग उपस्थित थे।
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट