मकर संक्रांति पर अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा ने भी किया खिचड़ी और टोपी का वितरण

गाजियाबाद। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की जिला, महानगर तथा महिला इकाई ने संयुक्त तत्वावधान से राजनगर सेक्टर दो में खिचड़ी एवं टोपी का वितरण किया।

इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार संघ के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शुभम् गुप्ता एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण की शुरुआत की। संस्था के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, महिला अध्यक्ष भारती गर्ग के साथ साथ अन्य उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सैंकड़ों लोगों को खिचड़ी के साथ मूंगफली, रेवड़ी, ऊनी टोपी भी वितरित की। इसके पश्चात् महिला सभा ने दयानंद नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में रहने वाले विद्यार्थियों को ऊनी दस्ताने व अन्य सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर एस एल अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, वीके अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, दिनेश गोयल, केके सिंघल, प्रीतमलाल, ए के मित्तल, अरुण गर्ग, उषा गर्ग, राज गोयल, रश्मि अग्रवाल, आशा सिंघल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]