मन चंगा तो कठौती में गंगा

शुद्ध मन और अच्छी नियत से किया गया हर काम गंगा के समान पवित्र है : बीके शर्मा

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि ऐसा कहा जाता है यदि मन शुद्ध हो तो भगवान का दर्शन तत्काल हो सकता है। लोग काफी पूजा-पाठ, अनुष्ठान, दान आदि करते हैं मगर प्रभु के दर्शन नहीं होते इसका कारण यही है कि उनका मन शुद्ध नहीं होता है।


हनुमान मंगलमय परिवार एवं परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल के तत्वाधान में एमएसटी कनौजा स्थित फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल में कुंभनगरी प्रयागराज से लाया गया जल, 11 किलो गुलाब की पंखुड़ियां, 1 लीटर गुलाब जल पूल में डालकर महाकुंभ प्रेमियों को स्नान कराया। स्नान करते समय वेद विद्यालयों के छात्रो द्वारा मंत्रों ध्वनि एवं पुष्प वर्षा की जा रही थी मानो की ऐसा लग रहा था कि स्वर्ग में स्नान हो रहा हो।

इस अवसर पर वी के अग्रवाल डॉ बीके शर्मा हनुमान, शिवकुमार शर्मा , डॉक्टर हरीश शर्मा सीएमओ, डॉ नीरज गर्ग, देवेंद्र हितकारी, अशोक अग्रवाल आटे वाले , हेमंत कंसल, डीके मित्तल, वी के सिंगल, ज्ञान प्रकाश गोयल, किरण शर्मा, गौरव गोयल, जितेंद्र भटनागर,रितेश भटनागर बॉबी मौजूद थे।

——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]