केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने किया कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन
गाजियाबाद। जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र का स्थापना दिवस आचार्य सौरभ सागर महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा, आर आर एस के वरिष्ठ नेता राकेश जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मूल नायक मंशापूर्ण महावीर स्वामी का अभिषेक एवं विश्व शांति हेतु महाशांति धारा के साथ हुआ। इसके उपरांत चित्रअनावरण ,दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, डॉक्टरों एवं अतिथियों का परिचय एवं सम्मान हुआ।
केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग 18500 दिव्यांगों के कैंप लगाए गए जिसमें लगभग 31 लाख लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। जीवन आशा हॉस्पिटल भी हमारे कार्य में सहयोग कर रहा है क्योंकि दिव्यांगों और विकलांगों का मेरा ही विभाग है और जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ कि जीवन आशा हॉस्पिटल में पिछले छह सालों में लगभग 5 हज़ार से अधिक लोगों के कृत्रिम अंग लगाए गए जोकि बहुत अच्छा कार्य है। इसलिए मै जीवन आशा के सभी ट्रस्टी सदस्य और सहयोगियों को दिल की गहराइयों से धन्यवाद अदा करता हूँ और आचार्य सौरभ सागरजी महाराज के चरणों में नमन करता हूँ कि उनके आशीर्वाद से इस अस्पताल में कैंसर मरीज़ों के लिए भी आज से इलाज प्रारंभ हो रहा है। जैन समाज हमेशा से ही सेवा का भाव रखता है जिसके लिए मैं पूरे जैन समाज को धन्यवाद करता हूँ।
आचार्य सौरभ सागरजी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन मे कहा कि शरीर रोगों का घर है रिश्ते उलझनों का घर है और व्योम धर्मा है। एक परिवार में १८ रिश्ते बनते हैं रिश्ते निभाने में ही ज़िंदगी निकल जाती है। जब रिश्ते रिसने लगते हैं तो बीमारियां घर कर लेती हैं शरीर में 5,68,00,5,84 रोग है। शास्त्रों में लिखा है आपकी ऑंख में एक मसूर के दाने के बराबर जगह में ९६ रोग होते हैं। जिस प्रकार रिश्ते संभालने में मीडिएटर होता है उसी प्रकार रोगों को ठीक करने के लिए डॉक्टर होता है। यहाँ पर लगभग 20 राज्यों के मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.।
उन्होंने आगे कहा की सरकार को राजस्व चाहिए लेकिन पाबंदी नहीं क्योंकि व्यसन जैसे शराब भांग गांजा अफ़ीम चरस आदि से सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति होती है इसलिए सरकार इस पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगाती है। उन्होंने आगे कहा डॉक्टर ही ऐसा व्यक्ति है जो की बीमारी की कमाई खाता है जबकि भगवान ने उन्हें मनुष्य के रूप में उपचार करने की शक्ति प्रदान किया। इसलिए ऊपर भगवान नीचे डॉक्टर को भगवान माना जाता है अगर डॉक्टर इसे व्यापार के साथ साथ लोगों की सहायता के रूप में कार्य करने लगे तो उनका जीवन सफल हो जाये।
इस अवसर पर जीवन आशा हॉस्पिटल के चेयरमैन अशोक जैन,अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जैन ,जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन, संजीव जैन, राकेश जैन, अशोक गोयल, पंडित संदीप जैन,पंकज जैन, रिंकू जैन मेरठ, राहुल जैन, डॉक्टर ए के अग्रवाल, डॉक्टर विशाल बंसल, पीयूष गर्ग, डॉक्टर त्यागी ,डॉक्टर मनोज पाल, डॉक्टर कालरा, नीतू जैन, स्वाति जैन, सीमा जैन, रेखा जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट