गाजियाबाद। अपनी जान की बाजी लगाने वाले कमिश्नरेट गाजियाबाद के मसूरी थाने के प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को आज परमार्थ सेवा ट्रस्ट (रजि.) ने सम्मानित किया। मसूरी में गंगनहर में नहाने आए मेरठ निवासी गुड्डू नहाते हुए तेज बहाव में बहने लगा था। वहां लोगों ने गुड्डू को डूबते हुए देखकर शोर मचाया और नजदीक ही पुलिस चौकी पर सूचना दी थी। चौकी पर चीता बाइक पर तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान व कुलदीप कुमार ने गुड्डू की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगनहर में एक रस्सा लेकर कूद पड़े और गुड्डू को सकुशल बचा लिया गया।
परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा मसूरी थाने में दोनों संकट मोचकों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल व ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने संकल्प लिया कि ऐसे जांबाज उप निरीक्षकों को संकट मोचक उपाधि से सम्मानित किया जाए और कहा कि दोनों उपनिरीक्षक संकट मोचक के रूप में गंगनहर में डूब रहे युवक की जान बचाकर उत्कृष्ट कार्य किया है। हम महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा जी को पत्र लिखेंगे और इन दोनों जांबाज संकट मोचकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग करते हैं। इस अवसर पर, एसएचओ थाना मसूरी नरेश शर्मा सहित सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण त्यागी, उत्थान समिति के चेयरमैन ठाकुर सत्येंद्र सिंह,श्यामसुंदर गुप्ता, सेक्टर-23 व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, राशिद अली, विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा कपिल पंडित, वैश्य सभा स्वर्णजयंतीपुरम के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट