भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजियाबाद में प्रारंभ हुई मतगणना

प्रथम चरण कीमत गणना के बाद भाजपा के अतुल गर्ग पहले नंबर पर,वही दूसरे पर गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा

 गाजियाबाद। गोविंदपुरम अनाज मंडी स्थित मतगणना स्थल पर गाजियाबाद लोकसभा के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन ने मतगणना प्रारंभ कराई। प्रथम चरण की मतगणना के बाद गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा है, बसपा नंदकिशोर पुंडीर तीसरे स्थान पर है।
 गोविंदपुरम अनाज मंडी मतगणना स्थल पर सुबह से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने की थी। सुबह 8 बजे से पहले पर्यवेक्षकों के साथ जिला अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का मोइना किया तथा उनकी देखरेख में स्ट्रांग रूम को खोला गया और ईवीएम मशीन मतगणना टेबलों पर ले जाए गई। इसके पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई।मतगणना  प्रत्येक विधानसभा के अनुसार अलग-अलग पंडालो में की जा रही है।
 प्रथम चरण की मतगणना के बाद 
 भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को –21376
 कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा को-12192
 बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर को-3396
नोटा –201 
को मिले हैं।
—–
 वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]