गाजियाबाद। कविनगर स्थित एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अजय जैन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता चंद्रा उपस्थित रहीं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय मे आयोजित समारोह में विभिन्न छात्र – छात्रायें अलग-अलग शिक्षिकाओं एवं शिक्षक की वेशभूषा में नजर आए और उन्होंने अलग- अलग अपना परिचय देकर अपनी अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके जीवन का आदर्श है जिनसे उन्हें आजीवन सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
कक्षा में विद्यार्थियों ने सुन्दर साज-सजावट की एवं अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक ‘अध्यापिकाओं का स्वागत किया एवं छोटी-छोटी अमूल्य भेटो द्वारा अपना प्रेम एवं सम्मान को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर शिक्षको को सम्मानित भी किया गया एवं उनके योगदान की सराहना की गई।
विद्यालय के सचिव अजय जैन ने कहा कि शिक्षक दिवस वह अवसर है जब हम उन महान व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने हमारे जीवन को दिशा दी है। हमारे शिक्षक न केवल हमें शिक्षा देते हैं, बल्कि हमें अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाते है, जो हमें एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर सचिव अजय जैन ने भी विद्यालय की अध्यापिकाओं के विद्यालय में योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अब कहा कि उन्हें आशा है भविष्य में भी सम्पूर्ण स्टाफ की मेहनत एवं सहयोग से हमारा विद्यालय निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेंगा एवं वे हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन करते हुए बच्चों को भविष्य में सदमार्ग पर चलने हेतु प्ररित करते रहेंगे ताकि वे विद्यालय एवं देश का गौरव बढ़ा सके।
इसी श्रृंखला में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लता चंद्रा ने कहा कि इस दिन को शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने लिया था।उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ है, जो अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर शिक्षको को पुरुस्कार, ग्रीटिंग कार्ड, एवं सम्मान भी दिए गये।
———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट