जिला जज कोर्ट में वकीलों का हंगामा : पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गाजियाबाद। गाजियाबाद न्यायालय परिसर में जिला जज कोर्ट के अंदर पूर्व बार अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव का किसी बात पर जिला जज से बहस हो गई। बात इतनी बड़ी की जिलाजज न्यायालय में ही वकीलों में आपस में हाथापाई हो गई और पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

मंगलवार प्रातः गाजियाबाद जिला न्यायालय जिला जज की कोर्ट के अंदर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव व उनके साथी वकीलों की जिला जज से किसी बात पर बहस हो गई।

 

बहस इतनी बढ़ी की जिला जज न्यायालय में ही वकीलों में आपस में झड़प के बाद हाथापाई होने लगी। जिसे रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामला नहीं संभलने पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। लाठी चार्ज में अधिवक्ता नाहर सिंह यादव के साथ-साथ कई वकीलों को गंभीर चोटे भी आई हैं। समाचार लिखे जाने तक कचहरी परिसर में पीएसी के साथ-साथ कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इस झगड़े के बाद सभी जजों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने न्यायालय में काम बंद कर दिया है।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment