नागरिक सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के स्थापना दिवस के मौके पर कलेक्ट स्थित सिविल डिफेंस परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन आयोजन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रांगण में ध्वजत्तोलन किया गया। इस अवसर पर लगाई गयी प्रदर्शनी का मुख्यअतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित नागरिक सुरक्षा विभाग के विभिन्न उपकरणों के अवलोकन के उपरान्त रक्तदान के लिए आए सभी वार्डन का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर 6 महीने में एक बार रक्तदान कर लोगो के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे सकता है।
इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी, प्र.डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, स्टोर सुप्रिटेंडेंट विमलेश कुमारी,डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल राजेंद्र शर्मा, डिविजनल वार्डन कलेक्ट्रेट सुधीर कुमार, प्र.डिविजनल वार्डन राजेंद्र नगर ए के ठाकुर , डिविजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन गोपाल बंसल ,प्र. डिप्टी डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल नवनीत कुमार, प्र. डिप्टी डिविजनल वार्डन कोतवाली रवि अग्रवाल, डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित पंकज बंसल,स्टाफ ऑफिसर रमन सक्सेना,संध्या त्यागी के साथ भारी संख्या में वार्डन ने भाग लिया।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद के तीन वार्डन हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित, चैतन्य जैन स्टाफ ऑफिसर और राजन गुप्ता पोस्ट वार्डन के साथ स्टोर सुप्रिटेंडेंट विमलेश कुमारी को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र और डिस्क से भी सम्मानित किया गया।
—————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट