मल्टी लेवल कार पार्किंग से होगी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त : 20 चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध
गाजियाबाद। नए साल पर गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के लोगों की पार्किंग की समस्या को हल करते हुए मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरुआत की है। इस मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही वहां की सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। पहले दिन करीब 35 से 40 वाहन पार्किंग में पार्क हुए।
गाजियाबाद नगर निगम की बहूप्रतीक्षित मल्टी लेवल कार पार्किंग की योजना को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नव वर्ष के पहले दिन ही महानगर वासियों को तोहफे के रूप में दी।
प्रभारी पार्किंग डॉक्टर संजीव द्वारा बताया गया शहर की पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग की शुरुआत हो गई है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मल्टीलेवल पार्किंग को सुनील गर्ग एंड कंपनी को दिया गया है जिनके द्वारा 1 वर्ष का 36 लाख 42 हजार पार्किंग की धनराशि जमा की जा चुकी है।
शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। इन चार्जिंग पॉइंट से इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को भी लाभ मिलेगा। गाजियाबाद में आगमन से पूर्व कार पार्किंग की व्यवस्था को पहले से ही ऑनलाइन जानकारी यूजर ले सकते हैं। कार पार्किंग उपभोक्ता को कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्ट टैग की सुविधा भी भुगतान हेतु रखी गई है।
इस मल्टीपल पार्किंग की सुविधाओं के बारे में बात करें तो यहाँ लिफ्ट की सुविधा, महिला – पुरुष शौचालय की भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल कार पार्किंग में दी हुई है।
आम जनता को पार्किंग में अपना वाहन पार्क करने के लिए फोर व्हीलर के लिए ₹25 तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए ₹100, दिन में तथा रात्रि में ₹200 शुल्क निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा टू व्हीलर हेतु ₹10 तीन घंटे के लिए ₹50 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। साइकिल के लिए ₹5 4 घंटे के लिए ₹20 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है।
———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट