भारत सरकार को आतंकियों पर कड़ा प्रहार करना चाहिए – देवेन्द्र आर्य
गाजियाबाद। आर्य समाज समर्पण शोध संस्थान साहिबाबाद के तत्वावधान में वृंदावन ग्रीन सोसाइटी में पहलगाम के शहीदों को यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी गयी। यज्ञ के ब्रह्मा वेद प्रकाश शास्त्री रहे तथा मुख्य यज्ञमान श्रीमती अमिता आर्या एवं देवेन्द्र आर्य रहे। इस दौरान योगी प्रवीण आर्य ने गायत्री मंत्र बोलकर 2 मिनट का मौन धारण कराया और आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिवारों के लिए इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आर्य प्रतिनिधि सभा जिला गाजियाबाद के पूर्व मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य एवं आर्यबंधु ओमेन्द्र सिंह आर्य के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाली गई जोकि वृन्दावन ग्रीन सोसाइटी से शुरू होकर राजबाग, वृंदावन गार्डन , वृंदावन एंक्लेव , इकबाल मार्किट,अराधना सिनेमा, राजबाग मेट्रो स्टेशन, तकिया पसौंडा,रजनी गंधा से होते हुए वृंदावन ग्रीन में वापस लौटी जहां आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। पुतला फूंकने के पश्चात देवेंद्र आर्य ने कहा कि सिर्फ धर्म पूछ कर आतंकी राक्षसों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर उनकी जान ले ली यह उनका घोर निंदनीय दुष्कृत्य है। हर हिंदुस्तानी सरकार और सेना के साथ है भारत सरकार आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करें तथा आतंक के पर्याय बने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर आतंक का सफाया करें जिससे भविष्य में कभी कोई भी भारत वासियों की ओर आंख उठाकर ना देख सके। इस यात्रा में क्षेत्र के युवक,युवतियों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वृंदावन ग्रीन सोसाइटी के विजेंद्र भड़ाना,प्रधान प्रवेश बिधूडी,रॉबिन भड़ाना,विजय कुमार, डॉक्टर प्रमोद सक्सेना, रूपेश गुप्ता, मास्टर विजेंद्र सिंह आर्य, रामपाल चौहान, विजेंद्र कसाना, चौधरी सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट