दो विभागों की लापरवाही से गुलधर नमो भारत स्टेशन के नीचे भरा गंदे पानी का सैलाब

हजारों लोगों को रोज गुजरना पड़ता है गंदे पानी के बीच से होकर


गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन और अनेक कॉलोनी के हजारों लोग जो रोजाना गुलधर नमो भारत स्टेशन के पास से गुजरते हैं उन्हें पिछले करीब छह सात महीनो से गंदे और बदबू दार पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

स्थानीय निवासी संजय डागर ने जानकारी देते हुए बताया की ये गुलघर नमो भारत स्टेशन के नीचे दर्जन भर गांव राजनगर एक्टेशन और अंगनित कालोनियों का रास्ता हे जो दो विभागों की लापरवाही से मुख्य मार्ग पर एक फिट नाली का गंदा पानी भरा पड़ा है और ये स्थिति पिछले 6 सात महीने से बनी हुई है इस रस्ते से हजारों लोग पैदल इस गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा है।


इस समस्या को लेकर राजीव डागर , संजय अंकित , कृष्णा त्यागी सहित सभी लोगो में विभागों के प्रति बड़ा रोष है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment