के.डी.बी. स्कूल ने मलेशिया के SMK DAMANSARA JAYA स्कूल के साथ किया इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन

गाजियाबाद । कविनगर स्थित केडीबी स्कूल ने मलेशिया के SMK DAMANASARA JAYA स्कूल के साथ मिलकर एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया। इस संवादात्मक सत्र का मूल उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा सरल मंच प्रदान करना था जिससे वह देश विदेश का आभासी दौरा कर सके।

उनकी रोमांचक यात्रा मनोरंजक तो होती ही है लेकिन साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी होती है। इसके द्वारा बच्चों को एक ऐसा अवसर मिलता है जो उनमें वसुधैव कुटुंबकम की भावना विकसित करता है और साथ-साथ सहयोग संचार ,रचनात्मक व समीक्षात्मक दृष्टिकोण का निर्माण भी करता है। इस इंटरएक्टिव सेशन में कक्षा 9 10 व 11 के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह व उत्सुकता के साथ भाग लिया।

इसके माध्यम से छात्र छात्राओं ने भारत के सुप्रसिद्ध स्मारकों से जुड़ी तमाम जानकारियां अपनी परियोजनाओं के माध्यम से मलेशिया के छात्रों के साथ साझा की। छात्र छात्राओं के लिए यह अनूठा अनुभव था। जिसने उन्हें सिखाया कि राष्ट्रीय स्मारक देश की संस्कृति, सम्मान एवं विचारधारा का प्रतीक और राष्ट्रीय पहचान का अभिन्न अंग होते हैं। इस स्वतंत्र वैश्विक यात्रा ने छात्रों में सीखने की ललक को और भी अधिक तीव्र कर दिया।

प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दुबे के दिशा निर्देशन में छात्रों ने यह शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की। प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने सभी प्रतियोगियों के प्रयास को सराहा व भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दुबे ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

—————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment