केडीबी स्कूल के छात्रों ने किया अनूठा अनुभव

पहली बार छात्रों ने देखी अंतरिक्ष की विचित्र गतिविधियां

गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल के कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों के लिए मंगलवार का दिन एक अनूठे अनुभव का दिन था। छात्रों के लिए उनके जीवन में अंतरिक्ष की विचित्र गतिविधियों को देखने का यह पहला अवसर रहा जब चंद्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकटतम दूरी पर था और छात्रों ने इसका अवलोकन दूरबीन के माध्यम से किया।

विद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए 1अगस्त 2023 को रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के बीच विद्यालय में ही छात्रों की सुविधा के लिए सुव्यवस्थित आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती निवेदिता राणा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दुबे, को ऑर्डिनेटर श्रीमती ताप्ती सेन गुप्ता ने भी उपस्थित रही ।

पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपेक्षाकृत 14% बड़ा तथा 30% अधिक चमकदार् होता है और इसीलिए इसे नाम दिया गया सुपरमून। इस अद्भुत दृश्य को देखना किसी ऐतिहासिक घटना से कम नहीं था।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]