गाजियाबाद। कवि नगर क्षेत्र के केडीबी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहवर्धक गीत का प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा व कर्तव्य बोध का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा व उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दुबे को विद्यालय के जूनियर विंग के हेड बॉय व हेड गर्ल द्वारा सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा हेड बॉय व हेड गर्ल को अंग वस्त्र से सुसज्जित किया गया। इसके पश्चात क्रमशः हेड बॉय, हेड गर्ल, वॉइस हेड बॉय, हेड गर्ल द्वारा विद्यालय की तीनों कोऑर्डिनेटर को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात तीनों सदनों(सद्भावना, संस्कृति, सत्कर्म एवं संस्कार) के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सह संयोजक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने शुभाशीष वचनों द्वारा भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पश्चात छात्र -छात्राओं को मिठाई का वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी का फोटो सेशन होने के पश्चात अलंकरण समारोह का विधिवत समापन हो गया।
—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट