केडीबी स्कूल ने किया स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। कविनगर स्थित के.डी.बी. विद्यालय के सभागार में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को स्काउट एण्ड गाइड के नियमों तथा प्रतिज्ञाओं से अवगत कराना था ।

शिविर में विद्यार्थियों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में कक्षा 6 के छात्रों ने भाग लिया। शिविर का संचालन श्याम सिंह ( जिला संगठन आयुक्त जनपद गाजियाबाद ) , श्रीमती उमा विश्नोई ( जिला ट्रेनिंग काउंसलर ) तथा श्रीमती आभा शर्मा की देखरेख में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया । स्काउट गाइड प्रार्थना तथा स्काउट गाइड ध्वज गान के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को स्काउट स्कार्फ पहनाना ,विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना तथा रस्सी का विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग गांठ लगाकर उपयोग करना सिखाया गया।

विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दूबे ने शिविर कार्यक्रम में छात्रों का उत्साहवर्धन किया । छात्रों ने स्वागत तालियां बजाकर प्रधानाचार्या तथा उप प्रधानाचार्या का स्वागत किया । इस शिविर में छात्रों ने बहुत अनुशासन तथा उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया तथा अपनी -अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया ।

——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment