केडीबी स्कूल में हुआ अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन

 गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी स्कूल में कंप्यूटर विभाग द्वारा अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अटल सामुदायिक दिवस का उद्देश्य न केवल जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को विकसित करना बल्कि समग्र रूप से समाज के विकास का प्रयास करना भी है।
 इस आयोजन का लक्ष्य बच्चों में नए विचारों , नई खोज का विकास करना और छात्रों को समस्याओं का समाधान कर्ता बनाने का एक अभिनव प्रोत्साहन था। इस आयोजन ने सभी को यह स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया कि छात्रों को भविष्य कौशल के साथ सशक्त बनाने की अत्यंत आवश्यकता है। एक महत्वपूर्ण सामाजिक विभाजन को पाटते  हुए अटल मिशन जमीनी स्तर पर काम करके सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान करती है। बच्चों को नवाचार टिंकरिंग की दुनिया से परिचित कराती है।
 इस अवसर पर केडीबी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दुबे ने उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल मिशन नवीन कौशलों को सीखने का एक सशक्त माध्यम है और इसकी सहायता से आप अपने बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं।
          ———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]