हिंदी दिवस के उपलक्ष में

श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने आयोजित किया ” संगम मनोभावों का”


गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम *संगम मनोभावों का* आयोजित किया गया। जिसमें काव्य की आत्मा ‘रस’ को भाव पूर्ण ढंग से दिखाया गया। छात्राओं ने विभिन्न रसों जैसे श्रृंगार, हास्य, वीर , भयानक आदि रसों को कविता , नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा करुण रस की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया ।छात्राओं ने रौद्र रस को दिखाने के लिए महिषासुर मर्दिनी मां काली का रौद्र रूप दिखाया, जिसे देखकर सभी रोमांचित हो गए। हास्य रस ने सभी को बहुत हंसाया ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजक रहा। हमें अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान उसका शुद्ध वाचन और लेखन करके करना चाहिए क्योंकि भाषा हमारी संस्कृति की पहचान होती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर
उपप्रधानाचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती बीनू गर्ग , रीना अग्रवाल , दीपिका अग्रवाल तथा समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment