जूनियर ओलंपिक में श्रेयांश ने चार स्वर्ण सहित छह पदक जीते 

एक प्रतियोगिता में सबसे अधिक छह पदक हासिल करने वाला छात्र बना श्रेयांस

– लगातार छठीं बार दौड़ में जीता स्वर्ण

गाजियाबाद। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित जूनियर ओलंपिक में गुरुकुद द स्कूल के 5वीं के छात्र श्रेयांश यादव ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण सहित छह पदक हासिल किया। वह जूनियर ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने वाले स्कूल के छात्र बन गए। दौड़ में श्रेयांश ने लगातार छठीं बार स्वर्ण पदक जीता।

गुरुकुल द स्कूल की मीडिया प्रभारी ओलंपिया ने बताया कि श्रेयांश ने पहली बार केजी में स्वर्णपदक जीता था। इसके बाद से लगातार छात्र का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि श्रेयांश ने इस बार एक सौ मीटर की दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़ और फुटबाल में स्वर्ण पदक हासिल किया। रस्सी खींच प्रतियोगिता में सिल्वर और बास्केट बाल में कांस्य पदक जीता है।  श्रेयांश के फुटबाल कोच आकाश चौधरी ने बताया कि श्रेयांश पसंदीदा खेल फुटबाल है। वह इंडो-नेपाल जूनियर फुटबाल कप में स्वर्ण और पताया-इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में सिल्वर जीत चुका है। श्रेयांश की सफलता पर स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी, कक्षाध्यापिका पूजा सपरा सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
———–
 वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment