सिविल डिफेंस ने सिखाए परिवर्तन स्कूल के छात्रों को आपदा में बचाव के उपाय

गाजियाबाद। वर्तमान समय में देश जिन हालातो से गुजर रहा है उसे देखते हुए गाजियाबाद के तमाम स्कूल अपने छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिला रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशन में सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी, चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन स्थित परिवर्तन स्कूल में डिवीजनल वार्डन सुधीर कुमार के नेतृत्व में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।


इस मौके पर उन्होंने बताया कि युद्ध के खतरे के दौरान सरकार की ओर से बजने वाले खतरे के सायरन की पहचान कैसे करें तथा खतरा टल जाने के बाद के संकेत भी बताए। छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया कि आपात स्थिति में कैसे खुद का बचाव करना है। विभिन्न अवस्था में घायलों को प्राथमिक उपचार केन्द्र तक किस तरह ले जाना चाहिए। यदि स्ट्रेचर नहीं मिल पाए तो किस तरह चादर से ही स्ट्रेचर तैयार किया जा सकता है। घर में लगे गैस सिलेंडर में यदि आग लग जाए तो बिना घबराए आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है।


इस मौके पर सिविल डिफेंस की ओर से स्टाफ आफिसर संध्या त्यागी, पोस्ट वार्डन मंजू गर्ग, राकेश गुसाईं, संजय बघेल, हेमंत सिंह, आशु कुमार, रेखा अग्रवाल, प्रदीप बाली, संजय खन्ना, शिवकुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र आर्य, नीतू गर्ग, सर्वजीत सिंह शिवकुमार राय, हेमाशिवपुरी पल्लवी शर्मा, श्रीवा अग्रवाल, रामकुमार आर्य, अभिषेक शर्मा, विपिन गोयल, रमा गुप्ता आदि ने सहयोग किया। स्कूल की चेयरपर्सन बीनू चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता शर्मा ,खेल प्रभारी गौरव राय एवं अलका शर्मा ने विशेष सहयोग किया।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment