
गाजियाबाद। विजयनगर प्रताप विहार स्थित ग़ज़िआबाद कराते स्कूल में कराटे की ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के लिए बैल्ट टेस्ट आयोजित का आयोजन किया गया जिसमें ब्लैक बेल्ट परीक्षा में 6 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया।
गाजियाबाद कराते स्कूल के मुख्य परीक्षक नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताएं की परीक्षा में हल्द्वानी नैनीताल से आये हुए परीक्षक कराटे कोच राकेश कुमार ने परीक्षा ली।
ब्लैक बेल्ट 3 वर्षो की कठिन प्रैक्टिस के बाद इन खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला। इस दौरान परीक्षा में 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया और ब्लैक बेल्ट जीती।
परीक्षा में विजयी खिलाड़ियों में मनन बिष्ट ,मान्या सिंह ,युवराज सिंह ,यशवी सिंह ,रोहन कुमार ,महिमा शुक्ला रहे। खिलाड़ियों द्वारा ब्लैक बेल्ट जीतने पर ग़ज़िआबाद कराते स्कूल के पदाधिकारियों विक्की सराफ ने बधाई दी एवं बच्चों को बेल्ट व प्रमाण पत्र दैकर समानित किया।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट