कनिका सिसोदिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित
गाजियाबाद । राष्ट्रीय एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप तथा
13वीं राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आर के जी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन आँचल गोयल वाईस चेयरमैन आर के जी ग्लोबल स्कूल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार, शिल्पा श्री तालवे आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से आसाम, बेंगाल, कर्नाटका, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान , मध्य प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, ओडिशा के लगभग 357 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफ़री के रूप में भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी, गोपीनाथ साहू, ज़मीर अहमद, अंकुर मिस्त्री, नेहा पटनायक, डॉक्टर सेंथिल, मोइनुल हक, राज कुमार चौहान, राज कुमार, बरनाली कलिता, कर्नल संदीप मित्तल,अमित राणा, शमीम, अमिता जोशी,विनीता यादव,प्रणीता पांडेय, गोविंद शर्मा, अंश अनिल कौशिक आदि मौजूद थे।
इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक के अनुसार तमिलनाडु एवं पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती। विजेता खिलाड़ियों का चयन 2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए कर लिया गया है जो कि 17,18,19 जनवरी 2025 में श्रीलंका में आयोजित की जाएगी।
———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट