गाजियाबाद। 10वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 27 अक्टूबर को सिहानी के शहीद मेमोरियल बैडमिंटन एकेडमी में होगा। यह चैंपियनशिप बालक , बालिका एवं महिला, पुरुष के 15 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप अंडर -9 , अंडर 11, अंड़र 13 अंडर 15, अंडर 17, अंड़र 19
सीनियर्स एवं आयु वर्ग में 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस, 60 प्लस, 65 प्लस, 70 प्लस के खिलाड़ियों के बीच खेली जाएगी।
बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे वही खिलाड़ी 1 वर्ष के लिए रजिस्टर्ड बने जाएंगे एवं वही खिलाडी आगामी वर्ष में स्टेट चैंपियनशिप , स्टेट मेजर टूर्नामेंट, ऑल इंडिया टूर्नामेंट्स तथा नेशनल चैंपियनशिप मे भाग लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को फॉर्म आकाशदीप स्पोर्ट्स रमते राम रोड, कदम छाया C1 आरडीसी , शहीद मेमोरियल एकेडमी सिहानी, एवं वसुंधरा में जी स्पोर्ट्स मेवाड़ कॉलेज के सामने, तथा मोदीनगर में एचपी बैडमिंटन अकादमी में उपलब्ध रहेंगे। चैंपियनशिप नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट