इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों का जलवा

गाजियाबाद। आगरा में आयोजित इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप में गाजियाबाद कराते स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम रोशन करते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया।

गाजियाबाद कराते स्कूल के कोच शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा में हुई इस चैंपियनशिप में नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका, इंदौर, महाराष्ट्र, असम, नागपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, जम्मू कश्मीर,तमिलनाडु की टीमों के कुल 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें ग़ज़िआबाद कराते स्कूल के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल सहित कांस्य पदको पर कब्जा किया।

पदक जीतने वाले खिलाडी में
धनुष कुमार, इडेन्य सिंह, जिया सिंह , इल्मा वंश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते तो वही
चारु सिंह ,इशांत ,सूर्यांश राठौड़ ने काँस्य पदक जीता।

गाजियाबाद कराटे स्कूल के पदाधिकारी आरके सप्रू , विक्की सराफ,रोहताश कुमार , श्रीकांत शर्मा , मणिकांत सिंह, नरेश शर्मा ,सुखविंदर सिंह ,उदयवीर सिंह, सोनू बग्गा ,अरुनादेय कोउल ने विजयी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment