आईएमए का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

गाजियाबाद। 27 जनवरी से शुरू हुए चार दिवसीय आईएमए गाजियाबाद के वार्षिक खेल समारोह का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हुआ।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का शुभारंभ
आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल ई एन टी सर्जन, डॉक्टर सार्थक केसरवानी ,डॉक्टर राजीव कुमार खेल संकाय के अध्यक्ष डॉ उमेश मदान एवं अन्य पदाधिकारीयों के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।

इस बार की विशेष खेल उपलब्धि में सीनियर सिटीजन के लिए एक ब्रिस्क वॉक का आयोजन भी किया गया। जिसमे डॉ.वी पी सिंघल विजेता एवं डॉ. अरुण गुप्ता उपविजेता रहे। वही फीमेल केटेगरी में 65 + में डॉ नीलू खनेजा विजेता तथा 60 से 65 साल की कैटेगरी में डॉ. मधु पोद्दार विजेता बनी।

लेडीज रेस जो 50 साल से कम में डॉ नेहा पोद्दार, भावना विजेता रहीं। लेडिस खो-खो की विजेता डॉक्टर निधि और शालिनी वाली रहीं। टैग आफ वार की विनर- सीमा वार्ष्णेय एवं अल्पना कसंल तथा लेमन स्पून रेस में डॉ नेहा पोद्दार विजेता रही। सैक रेश में भावना विजेता बनी। इसके साथ ही क्रिकेट में प्रेसिडेंट इलेवन विजेता रही।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

—————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]