ऑल इंडिया पुलिस T20 पायलट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच

यूपी पुलिस ने असम पुलिस को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया


गाजियाबाद। गौर सिटी स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया पुलिस T20 पायलट क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने असम पुलिस को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गौर सिटी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी पुलिस के कप्तान चैतन्य गहलोत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। यूपी पुलिस की टीम ने असम पुलिस टीम को मात्र 20 ओवर में 107 रनों पर आउट कर दिया। यूपी पुलिस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंजीत सिंह व धर्मेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 महत्वपूर्ण विकेट लिए तो वहीं कप्तान चैतन्य गहलोत, साहिल, सचिन तथा विवेक ने भी एक-एक अहम विकेट लेकर असम पुलिस को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।

जवाब में यूपी पुलिस के ओपनर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अवनीश चपराना ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। वहीं, रवींद्र सिंह ने सिर्फ 19 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शानदार प्रदर्शन के लिए रवींद्र सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

यूपी पुलिस ने यह मुकाबला मात्र 8.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत लिया और शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

—————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]