तमिलनाडु को 7 विकेट से हराकर यूपी पुलिस टीम का फाइनल में पहुंची
गाजियाबाद। गौर सिटी स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया पुलिस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने तमिलनाडु पुलिस को 7 विकेट से हराकर चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
सेमी फाइनल मैच में यूपी पुलिस टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत तमिलनाडु को 7 विकेट से परास्त किया। मैच में यूपी टीम के कप्तान चैतन्य गहलोत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
सेमी फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के कप्तान चैतन्य गहलोत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। फाइनल मैच 26 फरवरी को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।
——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट