गाजियाबाद। 9वॉ संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गांधीनगर स्थित जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में यू पी पुलिस की टीम सहित दिल्ली एनसीआर की 12 टीमे में भाग लेंगी।
इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की 4 मई से आयोजित इस टूर्नामेंट को चार पूल में विभाजित किया गया है तथा हर टीम को दो-दो मैच खेलने का अवसर मिलेगा। सभी चार पूल की विजेता टीमों को सेमी फाइनल में प्रवेश मिलेगा। टूर्नामेंट मे यू पी पुलिस की टीम पहली बार भाग ले रही है।
टूर्नामेंट अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया की टूर्नामेंट का फाइनल मैच दूधिया रोशनी में सफेद गेंद से खेला जाएगा। टूर्नामेंट पर विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सेमी फाइनल हारने वाली टीमों के खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज एवं शतक बनाने वाले बल्लेबाजों को भी आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। चार मई को टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी प्रवीन त्यागी होंगे।
पत्रकार वार्ता में टूर्नामेंट अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, सचिव राजेंद्र चौधरी , पंकज त्यागी , विपुल अग्रवाल एवं राजू गोयल उपस्थित थे।
———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट