ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी एवं सोनेट क्लब के बीच हुआ पहला मुकाबला
गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर का सबसे चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट जो गाजियाबाद निवासी स्वर्गीय संदीप सूरी की स्मृति में हर साल खेला जाता है। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित 9वे बॉडी केयर कप संदीप सूरी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच ग्रीनफील्ड क्रिकेट एकेडमी एवं सोनेट क्लब के बीच खेला जा रहा है।
आज से शुरू हुए बॉडी केयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी प्रवीन त्यागी ने किया। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रवीन त्यागी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात दोनों टीमों के कप्तानों के मध्य टॉस भी कराया।
इसके बाद मुख्य अतिथि प्रवीन त्यागी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास बहुत से अभिभावकों की सिफारिशें से आती है कि मेरे बच्चे को वहां पर सेलेक्ट कर दीजिए किंतु में सभी को एक ही जवाब देता हूं कि अगर आपके बच्चे में टैलेंट है तो पहले उसे संदीप सुदी क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी विवेक भाटी, व योगेश चोपड़ा के साथ पूर्व ओलंमियन हरिवंश लाल सूरी, टूर्नामेंट अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, विपुल अग्रवाल, मनोज ढल, राजेश गोयल, राजू गोयल, महेश गोयल,अतुल शर्मा संजय शर्मा , हेमन्त कौशिक, सुनील सैनी, सुनित जैन, अनुज गर्ग, हेमन्त कुमार, हरीश शम्मी, नरेंद्र सैनी,जयंत सवाल,कुंवर मनीष,अमित चौधरी,कुलबीर बिष्ट, योगेश त्यागी, कमल निगम,आदि उपस्थित रहे। श्रीमती नीलम सूरी ने श्रीमती सुमन त्यागी, श्रीमती माया सिह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन आलोक सक्सैना व अंशु सुरी ने किया।
———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट