वीवीआईपी इंस्टीट्यूट ने कारपोडियम इंडिया को 106 रन से हरा

9वॉ बॉडी केयर संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

गाजियाबाद। बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत दूसरे लीग मैच मे वीवीआईपी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट ने कारपोडियम इंडिया को वर्षा बाधित मैच मे डीएलएस नियमानुसार  106  रन से हरा दिया।
आज टास जीत कर वीवीआईपी इंस्टीट्यूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर मे विपक्षी टीम को 334 रन का लक्ष्य दिया जिसे प्राप्त करने के लिए कारपेडियम इंडिया ने वर्षा बाधा से पूर्व 16 ओवर मे 87 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे परन्तु तीव्र वर्षा के कारण आगे का खेल नही हो सका ,फलस्वरूप डीएलएस नियमानुसार वीवीआईपी इंस्टीट्यूट को विजयी घोषित किया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार को विश्व जीत सिंह (पूर्व रणजी खिलाड़ी)द्वारा दिया गया।
 मैच में स्कोर इस पर कर रहा की वीवीआईपी इंस्टीट्यूट ने 333/8 विकेट पर 40 ओवर बनाएं जिसमें अंकित चौधरी 86 रन,दिनेश 82 रन बनाए वही बोलिंग करते हुए अमित व लक्षित ने 2-2 विकेट लिए।
 जवाब में खेलते हुए कारपेडियम इंडिया  87 रन 5 विकेट 16 ओवर मे। जिसमें त्रिशांत ठाकुर 27 अविजित
हर्ष सकसैना 19 रन बनाय वहीं  भरत चितौडिया ने 2 ,सौरभ कुमार ने 3 विकेट लिए।
आगामी लीग मैच 7-05-2025 को गोल्डन हाकस बनाम टी एन एम खेला जाएगा।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment