गोल्डन हाकस ने टीएनएम एकेडमी को 8 विकेट से हराया

बॉडी केयर संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

गाजियाबाद। बॉडी केयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में गोल्डन हाकस ने टीएनएस अकादमी को 8 विकेट से परास्त किया। गोल्डन हाकस के गेंदबाज दिविज प्रकाश को 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गोल्डन हाकस के कप्तान मोनू शुक्ला ने टॉस जीतकर टीएनएम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीएनएम की टीम गोल्डन हाकस के तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई। टीएनएम की तरफ से बल्लेबाज आशु ने 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाते हुए अपनी टीम को 150 रन के पार ले जाने में कामयाब हुए।

गोल्डन हाकस की टीम ने धनंजय सिंह 74 रन और अंकित कुमार के 43 रनों की बदौलत महज 11वें ओवर मे ही विजय लक्ष्य को पार कर लिया।

गोल्डन हाकस के तेज गेंदबाज दिविज प्रकाश ने घातक गेंदबाज करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए मैन ऑफ़ द मैच बने।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment