बॉडी केयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

गोल्डन हाक़स ने मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

गाजियाबाद। बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मे गोल्डन हाकस ने अंकित कुमार के धुआंधार 106 रनो की बदौलत मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को 113 रन से हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। टास जीत कर मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोल्डन हाकस की टीम के खिलाड़ी धनंजय सिंह 48 रन व अंकित कुमार 106 रन की बदौलत 40 ओवर मे 287 रनो का अंबार लगा दिया।

जीत के लिए 288 रनो का पीछा करते हुए मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सत्यम संगू 72 रन व प्रियम गर्ग 40 रन के अतिरिक्त कोई बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने मे आवश्यक योगदान नही दे सका और पूरी टीम मात्र 174 रनो पर 29 ओवर मे सिमट गई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार दैनिक अथाह समाचार पत्र के संपादक अशोक ओझा द्वारा अंकित कुमार को दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने किया।

प्रमुख स्कोर
गोल्डन हाकस:- 9 विकेट पर 287
धनंजय सिंह 48 रन ( 6 चौके)
अंकित कुमार 106 रन ( 14 चौके,3 छके)
अजय कुमार ने 4 व प्रशांत चौधरी ने 2 विकेट लिए।

मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन:- 174 सभी आउट 29 ओवर मे
प्रियम गर्ग 40 रन ( 8 चौके, 1 छका)
सत्यम संगू 72 रन ( 8 चौके, 7 छके)
ऋषभ शर्मा ने 3 , जसकरण सिंह व धनंजय ने 2-2 विकेट लिए।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment