बॉडी केयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में

मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने टीएनएम इंदिरापुरम को हराया


गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं 9वें बॉडी केयरकप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैच मे मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रियम गर्ग (जूनियर इडिया खिलाड़ी) के आकर्षक 92 रनो की मदद से टीएनएम इन्दिरापुरम को 182 रनो से हरा दिया।

टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय टीएनएम इन्दिरापुरम को उस समय भारी पड़ गया जब मेरठ के सभी बल्लेबाजो ने आरंभ से ही ताबडतोड प्रदर्शन कर टीम का स्कोर 40 ओवरों मे 4 विकेट पर 344 रन पंहुचा दिया। लक्ष्य प्राप्त करने उतरी टीएनएम का कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नही दे पाया और पूरी टीम 162 रन पर 29 ओवर मे ध्वस्त हो गई।
मैच के मैन ऑफ द मैच प्रियम गर्ग को पूर्व क्रिकेटर अश्वनी शर्मा द्वारा दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत सिंह ने किया।

प्रमुख स्कोर ÷
मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन: 344 रन 4 विकेट पर 40 ओवर मे।
इंजमाम 48 रन ( 8 चौके,1 छका)
प्रियम गर्ग 92 रन( 7 चौके 5 छके)
सत्यम संगू 71रन ( 10 चौके 2 छके)
संजोग पाल ने 2 विकेट लिए।

टीएनएम इन्दिरापुरम: 162 रन सभी आउट 29 ओवर मे।
सूर्या गौड 34 रन ( 7 चौके)
शिवेन मल्होत्रा ने 3 विकेट तथा आयुष व अभिषेक पुडिर ने 2-2 विकेट लिए।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment