एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली नोएडा वंडर्स को हराकर फाइनल मे

9वॉ संदीप सूरी क्रिकेट टूर्नामेंट

गाजियाबाद। बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मे एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली ने नोएडा वंडर्स को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम एचसीए पायनियर से होगा।

जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में एलबी शास्त्री क्लब के मध्यम क्रम बल्लेबाज अरनव बुगा की धैर्यपूर्ण पारी 66 रन ,78 गेद 7 चौके व 1 छक्के की बदौलत नोएडा वंडरस को 2 विकेट से पराजित कर दिया।
टास जीत कर एलबी शास्त्री ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया व पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा वंडरस की टीम के खिलाड़ी निरन्तर आउट होते रहे तथा 39 ओवर मे मात्र 200 रन पर सभी आउट होकर पवलेयिन लौट आए। ओपनर बल्लेबाज ईनेश ने 72 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।

200 रन का पीछा करते हुए एलबी शास्त्री क्लब के 8 बल्लेबाज 182 पर आउट हो गए परन्तु अरनव बुगा ने शानदार 66 रन व जिया उल हक ने अविजित 25 रन की उल्लेखनीय पारी खेल कर टीम को फाइनल मे पंहुचा दिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरनव बुगा को रविन्द्र त्यागी द्वारा प्रदान किया गया।
इसके साथ ही सेमीफाइनल मे पराजित नोएडा वंडरस के सभी खिलाडीयो को 1-1 बैग व किट देकर राजीव वर्मा व जितेन्द्र ने सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी खिलाडी विश्व जीत सिंह ने किया।

प्रमुख स्कोर ÷
नोएडा वंडरस: 200 रन सभी आउट 39 ओवर मे
ईनेश 72 रन( 8 चौके,1छका )
आरूष 30 रन (1चौका,2 छके)
मनीष शर्मा, यथार्थ सिंह व सूरज वशिष्ट ने 2-2 विकेट लिए।

एल बी शास्त्री क्लब: 203 रन 8 विकेट पर 39•2 ओवर मे
अरनव बुगा 66 रन( 7 चौके,1 छका)
जिया उल हक 25 अविजित ( 3 चौके)
दक्ष चंदेल व संजीव ने 2-2 विकेट लिए।

फाइनल मैच रविवार को कृत्रिम प्रकाश मे अपराह्न 2 बजे से रंगीन किट व सफेद गेद से डे – नाइट मे खेला जाएगा।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment