प्रथम मेजर सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 29 से 31 मई को गाजियाबाद में

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन एसोशिएशन द्वारा प्रथम मेजर सब जूनियर स्टेट टूर्नामेन्ट का आयोजन गाजियाबाद बेडमिन्टर एसोशिऐसन द्वारा 29 से 31 मई तक किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के मैच सिटी क्लव गोल्फ लिंक, (लैन्डक्राफ्ट) के बैडमिन्टन एरीना में खेले जाएंगे।

गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 बालक-बालिका खिलाडियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। टूनामेन्ट का संचालन यू०पी०बी०ए० से नियुक्त टेक्निकल टीम करेगी।
जिसमे चीफ रेफरी गोरखपुर से अजय सिंह, दूनमिन्ट कन्ट्रोलर कानपुर के अरशद अहमद के साथ महाराज गंज, कानपुर, उन्नाव, अलीगढ़, हापुड व गाजियाबाद के एम्पायर होगें।

गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का शुभारम्भ 29 मई को प्रातः 9 बजे से होगा। उद्‌द्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अजीत पाल त्यागी, विधायक मुरादनगर होगे एवं समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोशिऐसन के अध्यक्ष ललित जायसवाल करेगें। प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जाएगी तथा विजेताओं को कैश प्राइज मनी एक लाख निर्धारित है। प्रतियोगिता में योनेक्स ए०एस०-2 शटल प्रयोग की जायेगी।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment