हर्ष ईएनटी अस्पताल का दावा : प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक की वधिरता ठीक हो सकती है

 अलका को सडन नर्व वधिरता है : डॉ बी पी त्यागी

 गाजियाबाद । बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक आजकल वधिरता बीमारी से जूझ रही है। अलका की बीमारी को लेकर राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल के सीईओ डॉ. बी पी त्यागी ने कहा कि वह अगर मौका मिले तो वह उन्हें ठीक कर सकते है।
 डॉ बी पी त्यागी में एक बयान जारी कर बताया कि अलका याग्निक को इस समय सडन नर्व वधिरता नामक बीमारी से जूझ रही है जो ला – इलाज नहीं है। डॉ त्यागी ने सडन नर्व वधिरता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी के कारण वायरल इन्फेक्शन
लाउड साउंड एक्सपोज़र
120 डीबी से अधिक
फ्लाइट में यूस्टेचियन ट्यूब ब्लॉक होने से सी पी एंगल ट्यूमर हो जाता है।
 डॉ त्यागी ने कहा कि जिस व्यक्ति को भी यह बीमारी हो उसे तुरंत प्योर टोन ऑडियोमेट्री इम्पीडेंस ऑडियो मेट्री ब्लड ग्रुप टाइपिंग
एमआरआई ब्रेन एचबीए 1c की जांच करानी चाहिए।
 जांच में कंफर्म होने के बाद 24 घंटे के अंदर इंजेक्शन डेक्सोना व इंजेक्शन प्लाज्मा थेरेपी एंटीवायरल व स्ट्रॉंग स्टेरॉयड्स हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी देनी चाहिए।
24 घंटे अगर ठीक नहीं होती है तो रेगुलर इंटरवल पर इंट्राटिमपैनिक प्लाज्मा व डेक्सोना टिल फुल रिकवरी ।
 डॉक्टर त्यागी ने कहा कि कार्बोजन थेरेपी में प्लाज्मा थेरेपी से पिछले 10 साल से बधिर लोगो को प्लाज्मा से ठीक कर रहा हूँ ।
 डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि इस बीमारी के मरीजों को अपने डाइट प्लान पपीता,
कीवी , ब्रॉकली, बकरी का दूध लेना चाहिए। बकरी के दूध में
सबसे ज़्यादा प्लेटलेट्स बढ़ाने की क्षमता होती है ।
जितने प्लेटलेट्स ज़्यादा होंगे उतना ही प्लाज्मा अच्छा बनेगा और लाभ करेगा ।
अगर ‘ओ’ ग्रुप है तो ठीक होने में ज़्यादा समय लगेगा ।
   ———————–
   वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]