पाकिस्तान में 9 ठिकानों को किया तबाह 100 से अधिक आतंकी ढेर
नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम की घटना का बदला लेते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए सात शहरों के नौ ठिकानों को तबाह किया जिसमें 100 से अधिक आतंकी ढेर हो गए। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर इस हमले में एयर स्ट्राइक से 24 मिसाइल से 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया है। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी रात मॉनेटिंग करते रहे।
आंतकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया। सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। भारत की कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। इस कार्रवाई के बाद दुनिया के कई बड़े देश भारत की ताकत देख रहे हैं और लगातार भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर निगाह बनाए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कई देशों ने इसकी निंदा की थी. भारत ने अपनी आत्मरक्षा में कदम उठाया और आतंकवाद के खात्मे के लिए बड़ी कार्रवाई की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. इस हमले में जैश का ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिया गया, जिसे खुद आतंकी मसूद अजहर ने खड़ा किया था।
सूत्रों के अनुसार, भारत की इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है. अमेरिका ने इसे एक “जिम्मेदार और आत्मरक्षा में उठाया गया कदम” बताया है और पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी है. इस ऑपरेशन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आतंक के गढ़ में घुसकर करारा प्रहार करता है। नया भारत न सिर्फ अपने जवानों की शहादत का बदला लेता है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नेतृत्व भी दिखा रहा है।
—–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट