जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह

15 से 21 जून तक मनाया जायेगा योग सप्ताह

गाजियाबाद। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा 15 जून से 21 जून तक अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इस उपलक्ष में गुरुवार 15 जून को अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के पहले दिन प्रातः6.00 कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहन नगर में मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल और नगरायुक्त डॉक्टर नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी राजस्व विवेक श्रीवास्तव , अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव , बलदेव राज शर्मा ,दर्जा प्राप्त मंत्री, परियोजना निदेशक पीएम दीक्षित ,चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सी एम ओ डॉक्टर भवतोष शंखधर, एस डी एम निखिल , डॉक्टर अशोक राणा ,कर्नल टी पी त्यागी आदि अनेकों लोगो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर के किया गया ।

इस अवसर पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने महापौर , प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण तथा समस्त योग साधकों का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के उद्घाटन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में आप सब की गरिमामय उपस्थिति योग के प्रति आम जनमानस की भावना निष्ठा एवं विश्वास को प्रदर्शित करता है । योग केवल एक दिन के लिए नहीं अपितु प्रतिदिन निरोग रहने के लिए हम सबके लिए आवश्यक है।

जिला प्रशासन द्वारा योग सप्ताह को भव्य रूप में मनाने की कार्य योजना का समस्त जनपद वासी हृदय से सम्मान करते हैं तथा इसे सफल बनाने के लिए हम पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए हम सबकी पहली जिम्मेदारी “स्वस्थ शरीर- निरोगी काया” के प्रति होनी चाहिए, स्वस्थ व्यक्ति समाज के विकास में भी ऊर्जावान होकर कार्य कर सकता है इसलिए योगसाधना के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है ।हमें इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर गाजियाबाद श्रीमती सुनीता दयाल ने प्रधानमंत्री जी को विश्व पटल पर भारत को योग गुरु के रूप में सम्मान दिलाने हेतु श्रेय दिया और राष्ट्रीय स्तर पर गुरु रामदेव को योग को लोकप्रिय बनाने हेतु स्मरण किया। महापौर ने योग को नित्य जीवन में अपनाने की अपील की, स्वस्थ शरीर को सफल जीवन की सफलता की प्रथम सीढ़ी माना।

उद्घाटन समारोह को उत्सव का रूप प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के छात्र छात्राओं ने योग नृत्य के माध्यम से वंदे मातरम की प्रस्तुति दी जिसकी वहां उपस्थित सभी योग साधकों ने भरपूर सराहना मिली।

तत्पश्चात योगाचार्य डॉ यश पाराशर द्वारा योग प्रोटोकॉल कराया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस योग सत्र में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं युवाओं अधिकारियों और शहर के जिम्मेदार नागरिकों में योग करते हुए लाभ उठाया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में योग नृत्य प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं योग गुरु को सम्मानित किया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम और चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, ए डी सी संजय गर्ग, डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, ऐ के जैन , सुजीत प्रसाद, रमन सक्सेना,मंजूर हसन, अशोक कुमार,सुनील गर्ग आदि मौजूद रहे।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]