कांवड़ भक्तों एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम का हुआ उद्घाटन

जिलाधिकारी आरके सिंह ने किया इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन

गाजियाबाद। सावन मास की शिवरात्रि पर अपने इष्ट भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की तरफ से निकल चुके है। यही कांवड़ भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं पुलिस कमिश्नर ने सिविल डिफेंस के सहयोग से मेरठ रोड तिराहे पर एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

मंगलवार को इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन जिलाधिकारी आरके सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ और पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह , अपर नगर आयुक्त अरूण यादव , चीफ इंजीनियर एन के चौधरी , चीफ वार्डन ललित जायसवाल ,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल , ए डी सी बनवारी लाल , डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा और सिविल डिफेंस के अनेकों वार्डन के साथ सभी विभागों के अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]