गाजियाबाद। केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां बताते हुए शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि 9 वर्षों में भारत का मान सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ा है और सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
बुधवार को केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से शहर विधायक अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार की पिछले 9 वर्षों में हर क्षेत्र में हुए विकास के बारे बताया।
शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में देश के मान सम्मान तो बढ़ा ही है वही देश के अंदर विदेशी निवेश भी हुआ और पैसा देश में आया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रारम्भ में ही बड़ा फैसला किया, जिसके तहत देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने की कवायद शुरू की गई। जनधन योजना के अंतर्गत अभी तक 48.99 करोड़ खाते खोले गए। जनधन खातों के माध्यम से गरीबों और किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने का मकसद देश में एक देश, एक टेक्स की प्रणाली को लागू करना था। जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए। नरेंन्द्र मोदी ने सुशासन के संकल्प के साथ गरीबों और वंचितों को समाज में सम्मान सुरक्षा दिलाने का वादा किया था, जिसको उन्होंने पूरा करके दिखाया है। मोदी जी के नौ वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल में सीमा सुरक्षा के साथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य हुए हैं।
इसके अलावा ग्रामीण विकास की दिशा में देश के हर गांव तक केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंची हैं। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीबों और वंचितों को मिल रहा है। अतुल गर्ग ने बताया मोदी सरकार के यह नौ साल हर वर्ग को, हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधान सेवक रहते हुए जनकल्याण को अपना ध्येय मानते हुए भारतीयों के उत्थान के लिए काम किया है।
इस दौरान प्रेस वार्ता में महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद नीरज गोयल, उदित मोहन गर्ग, विनीत दत्त राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले उपस्थित रहे।
—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट