गाजियाबाद। मोदी सरकार के विकासशील होने के प्रति आम जन मानस के मनोभाव को आत्मसात करते हुए लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी का स्टीकर उनके घर के द्वार पर चिपकाते हुए पूरे महानगर में सभी बूथों पर युद्ध स्तर पर पार्टी नेता,कार्यकर्ताओं के द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देश पर शहर मंडल में मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता के नेतृत्व में बूथ संख्या 280,281, 282,283,284,307,
308,309,310,398,
399 व 400 पर सघन लाभार्थी अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लोकसभा विस्तारक अंकित शर्मा ,महानगर द्वारा भेजे गये अतिथि आशु वर्मा पूर्व मेयर व प्रदीप चौधरी महानगर मीडिया प्रभारी नें अलग अलग बूथों पर संपर्क किया ।
भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान 25 फ़रवरी से 5 मार्च तक अनवरत चलाने की मजबूत योजना तैयार है। इस अभियान के तहत लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क कर रही है। लाभार्थियों से मिल कर मोदी की राम राम दी गई व सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराकर पार्टी से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शहर मंडल में अभियान में पहुंचे बूथ अभियान संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले इस लाभार्थी संपर्क अभियान से जुड़कर हमने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ 20 से 40 लाभार्थियों तक संपर्क किया। साथ ही लाभार्थियों मिस कॉल कराई ताकि लाभार्थी को और अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती रहे। बूथों पर हमने घर घर मोदी की गारंटी के स्टीकर भी लगाए।
इस अवसर पर बूथ संख्या 398,399 और 400 सराय नजर अली और पंजाब लेन के बूथ अभियान संयोजक व महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बूथों पर लाभार्थियों से सम्पर्क करते हुए बताया कि महानगर के कार्यकर्ता लाभार्थी संपर्क अभियान में पार्टी की केंद्र सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं। उनको जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और जो लाभार्थी हैं उनसे संपर्क करके उनकी सूक्ष्म वीडियो बनाने का कार्य करते हुए उसे सोशल मीडिया नमो ऐप सरल ऐप पर डाउनलोड भी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान राजू पांचाल क्षेत्रीय संयोजक ने भी मंडल द्वारा आवंटित किए गये बूथों पर संपर्क किया इस अवसर पर मुख्य रूप से अभियान संयोजक सुशील जांगीद, सह संयोजक सुमन सक्सेना,वंदना पांडेय, सुमन सिंह,डा नदीम, सुलेमान,चांद भारती,यश गोयल,मीना गांधी,विनीता पाल,डा रवींद्र,गौरव भारद्वाज, प्रेमलता कोरी व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
———
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट