चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा दूंगा : नमह
गाजियाबाद। देश की राजधानी से सटा होने के साथ ही उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है गाजियाबाद और प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला भी है। इसी जिले से देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने की कानूनी लड़ाई की चिंगारी भी नमह ने ही उठाई थी। जिसके बाद यह मामला केंद्र सरकार के विचाराधीन था। जी-20 शिखर सम्मेलन के समय देश की राष्ट्रपति की ओर से विदेशी मेहमानों को जो निमंत्रण पत्र भेजे गए, उनमें भी प्रेजिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था।
सोमवार को राजनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए भाजपा कार्यकर्ता नमह ने बताया की केंद्र सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर दिया।
अब नमह गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना परिचय पत्र (बायोडेटा) भी सौंपा है।लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले, पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत को अपना परिवार बताये हुए कहा था कि मेरा भारत, मेरा परिवार, जिसे नमह ने भी बढ़ावा दिया।
नमह का दावा है कि वह प्रत्याशी बनने के लिए सर्वथा योग्य व्यक्ति हैं। इसके साथ-साथ नमह कहते हैं कि इतिहास को पता होना चाहिए कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने के लिए आखिरी लड़ाई भी यूपी ने लड़ी है। नमह मूलरूप से गाजियाबाद के निवासी हैं और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
नमह लोक जन शक्ति पार्टी से 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। अब वह गाजियाबाद की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनना चाहते हैं। नमह आगे कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाती है तो वह जिले के लिए बेहतर कार्य करेंगे।
———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट