कई दर्जन लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन : विनीत त्यागी

कांग्रेस सदस्यता अभियान

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने डी ब्लॉक गोविंदपुरम मे लगभग 43 लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन कराई l
इस सदस्यता अभियान में गाजियाबाद एवं आसपास के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।

जिला महासचिव दीपांशु त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विनीत त्यागी के जिला अध्यक्ष बनने से समाज के साथ पूरे गाजियाबाद के युवाओं में एक बड़ा जोश है। दीपांशु की टीम के साथ लगभग 48 ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठो व युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। तलहैटा तोड़ी भर‌जन मुरादाबाद फलोता मोदीनगर शहर के लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है ।

जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि कांग्रेस से युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम बहुत तेजी से चल रहा है और आगामी एक साल में हम युवाओं की बहुत बड़ी टीम कांग्रेस पार्टी की झंडे तले गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बनाकर खड़ी कर देंगे । नई जॉइनिंग करने वालों में मोहित त्यागी निशान टी अमित त्यागी अरुण कुमार आनंद चतुर्वेदी प्रशांत त्यागी पुष्पेंद्र कुमार अनिल वर्मा रामवीर शर्मा गौरव आशीष कुमार प्रशांत बीडीसी अंकुश गर्ग गौरव प्रधान प्रदीप बसोया नितिन नगर मंगल मिश्रा पंकज बैसला गुड्डू प्रधान अंकुर गुर्जर आदित्य गुर्जर अश्विनी बैसला गोलू नगर टिंकू नगर शशांक भूषण रवि कुमार अंशु त्यागी राम भूल सिंह आदि ने ज्वाइन की गई l कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा अरविंद सुमित यादव नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment