पंजाबी समाज क्या दरी बिछाने और नारे लगाने के लिए ही है
गाजियाबाद। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। वही सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों की तलाश में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी में भी गाजियाबाद सदर सीट को लेकर आए दिन संगठन की मीटिंग जा रही है और अभी तक उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पंजाबी समाज की बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एक सुर में इस बार गाजियाबाद सीट पऱ पंजाबी समाज की दावेदारी पेश की। मीटिंग में रोष व्यक्त करते हुए सभी ने यह कहा कि क्या पंजाबी समाज के लोग या कार्यकर्ता केवल दरी बिछाने और नारे लगाने के लिए ही हैं। पंजाबी समाज के लोगों को ना तो आज तक कभी विधायक का टिकट मिला ना ही संसद का। यहां तक की कभी पार्षद का टिकट या मेयर का टिकट भी नहीं मिला जबकि पूरी लोकसभा में पंजाबी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है।
पंजाबी समाज द्वारा आयोजित मीटिंग में पंजाबी समाज कार्यकर्ता समीर बत्रा ने कहा गाजियाबाद नगर निगम के 100 पार्षदों में से एक भी पंजाबी वर्ग से नहीं है और जब कभी भी चुनाव आने पर पंजाबी समाज टिकट की दावेदारी करता है तो उनका विरोध किया जाता है।
पंजाबी संगठन ने मीटिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी संगठन से मांग की है कि समाज के कई लोगों ने शहर विधानसभा सीट पर दावेदारी पेश की हुई है और इस बार गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर पंजाबी वर्ग को ही टिकट दिया जाए।
—————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट