प्रचार के नए-नए तरीके आजमा रहे प्रत्याशी : 18 तारीख को थम जाएगा चुनाव प्रचार

संजीव शर्मा की पत्नी रितु ने किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार

 

गाजियाबाद। जिले की सदर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में अब जबकि मात्र 7 दिन ही बचे हैं चुनाव प्रचार के लिए तो प्रत्याशियों के परिवार वालों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी समस्त ताकत झोंक दी है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की पत्नी रितु शर्मा ने भी वार्ड 33 बजरिया और आसपास के इलाके में अपनी महिला टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार करके अपने पति की जीत के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।

शहर में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा नेता शरद शर्मा की अगवाई में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा ने महिला टोली संग वार्ड 33 वासियों के साथ मिलकर
डोर टू डोर प्रचार किया।
भाजपा प्रत्याशी पत्नी रितु शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान कीर्तन वाली गली जीटी रोड से शुरू होकर, बजरिया तथा बजरिया के बाद तेली वाली गली, बजरिया गुरुद्वारे के बराबर वाली गली, कोतवाली वाली गली तथा बीएम कंपाउंड आदि स्थान पऱ मतदाताओं से कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ वार्ड 33 के निवर्तमान पार्षद शरद शर्मा एडवोकेट, शहर मंडल प्रभारी मोनिका पण्डिता, रूबी अग्रवाल भी साथ रहे।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment