नतीजे से पहले ही आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार सतपाल चौधरी ने जनता के मुद्दों को उठाना किया शुरू

लाइन पार क्षेत्र में गूंज रही अजीब सायरन की आवाज से जनता भयभीत

 

गाजियाबाद। पिछले कई दिनों से लाइन पार क्षेत्र विजयनगर के लोग एक अजीब से शायरन की आवाज से परेशान व भयभीत है वह समझ नहीं पा रहे हैं की यह आवाज किस चीज की है और कहां से आ रही है। जानकारी करने पर पता चला की यह आवाज लाइन पार क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कॉन्टिनेंटल कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सायरन की है।

सूत्रों के अनुसार यह कंपनी स्टीम से बिजली उत्पादन करती है और रबड़ के टायरों का बुरादा बनती है जिससे भयंकर प्रदूषण पैदा होता है। स्थानीय नागरिकों ने कई जगह शिकायत की पर उसका कोई नतीजा नहीं निकला। चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सतपाल चौधरी ने इस बात का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment