ममता बनर्जी की शव यात्रा निकालकर पुतला फूका

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : बीके शर्मा हनुमान


गाजियाबाद। अखिल भारतीय हिंदू महासभा, परमार्थ सेवा ट्रस्ट एवं विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने संयुक्त रूप से बंगाल की हिंदू हत्यारिन ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाल कर उनका पुतला फूंका।

इस अवसर पर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि आतंक पैदा करने वाली अराजकता के चलते लोग अपने ही देश में अन्यत्र शरण लेने के लिए बाध्य हों। दुर्भाग्य से बंगाल में ऐसा ही हो रहा है। मुर्शिदाबाद में जिस तरह हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया और उनके घरों के साथ मंदिरों पर हमले किए गए, उससे यही स्पष्ट हो रहा है कि नए वक्फ कानून का विरोध करने वाले न केवल सांप्रदायिक घृणा में डूबे हैं, बल्कि उन्हें यह भरोसा भी है कि ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पुलिस उनके खिलाफ कुछ नहीं करने वाली।

वक्फ कानून का विरोध करने सड़क पर उतरे तत्वों के दुस्साहस का पता इससे चलता है कि वे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे हैं। उनके इसी दुस्साहस के चलते मुर्शिदाबाद के हिंदुओं ने खुद को असहाय पाया और वे पड़ोसी जिलों और यहां तक कि झारखंड में भी पलायन के लिए विवश हुए। यह भयावह स्थिति यही बताती है कि बंगाल में कानून के शासन ने सुनियोजित हिंसा के दुष्चक्र के समक्ष एक बार फिर समर्पण कर दिया। बंगाल में इसके पहले भी ऐसा हो चुका है। मई 2021 में विधानसभा चुनावों के बाद वहां तृणमूल समर्थक तत्वों – ने अपने राजनीतिक विरोधियों को इतना आतंकित किया था कि वे जान बचाने के लिए असम में शरण लेने को मजबूर हुए थे। तब भी वहां पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।

परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने कहा कि यह बंगाल पुलिस के नाकारापन का ही दुष्परिणाम है कि मुर्शिदाबाद के साथ ही अन्य शहरों में भी वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा हो रही है। खतरनाक यह है कि इस दौरान हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। इससे संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वक्फ कानून विरोधियों की अराजकता से उपजे हालात का संज्ञान लिया और उसने हिंसा ग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश दिया, क्योंकि राज्य सरकार और उसके नेता यह झूठ देश के गले में उतारने में लगे हुए हैं कि बंगाल में स्थितियां नियंत्रण में हैं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय मोहन, वीरेंद्र कंडेरा, श्रीकांत मलिक, रंजीत पोद्दार, अभिजीत दत्ता, विनीत कुमार शर्मा, मिलन मंडल, अर्जुन मंडल, अमल विश्वास, एन एस तोमर, पार्थो दास, छोटेलाल कनौजिया, ऋषि पाल शर्मा, अरुण गुप्ता, ब्रंजन विश्वास आदि लोग उपस्थित थे।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment